लापरवाही का बड़ा मामला, डिलीवरी के दौरान एक ही दिन में 5 नवजात बच्चों की मौत

0
1315
Spread the love
Spread the love

Bijnor News : बिजनौर के महिला अस्पताल में प्रसव के दौरान एक ही दिन में 5 नवजात बच्चों की मृत्यु हो जाने से हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में एक ही दिन में 5 नवजात बच्चों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा काटा। उन्होंने आरोप लगाया कि नवजात शिशुओं की मृत्यु डाक्टरों की लापरवाही से हुई है।

अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आभा वर्मा ने लापरवाही के आरोप को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि नवजातों की मृत्यु स्वाभाविक थी। इसमें चिकित्सकों ने लापरवाही नहीं बरती। बिजनौर निवासी टीकम के मुताबिक डाक्टरों की लापरवाही की वजह से नवजात बच्चों की मौत हुई है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चिकित्सक सिर्फ रुपए देने वालों पर ध्यान देते हैं।

जिलाधिकारी जगतराज ने पत्रकारों को बताया कि उप मंडल मजिस्ट्रेट (एडीएम) प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की 2 सदस्य कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 5 बच्चों की मौत की जानकारी उनके संज्ञान में है। जांच के बाद ही समुचित कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here