April 23, 2025

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने किया शहीद भगत सिंह को याद

0
106
Spread the love

Faridabad News, 28 Sep 2020 : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर -12 स्थित कार्यालय पर शहीद ऐ आजम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया। पं सुरेन्द्र शर्मा बबली, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि आज उस वीर योद्धा की जयन्ती है, जो बहुत महान, वीर योद्धा के साथ-साथ दिलेर भी थे।

ऐसे वीर कभी-कभी ही धरती पर अवतरण होते हैं। हमे उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए और उनसे सीख लेनी चाहिए। उनके पराक्रम और वीरता की गाथा युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरित करती रहेगी।

इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट, पं कर्ण पाराशर इंजीनियर, पं हर्षद, पं ओमबीर, पं आशीष, पं नवीन, पं रामजीलाल, पं गोबिन्द सहित अन्य उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *