April 20, 2025

स्कूली छात्र ही बनेंगे पौधारोपण अभियान की सफलता का आधार: अशोक गोयल

0
18
Spread the love

Faridabad News : तकनीकी शिक्षा के साथ पर्यावरण के बारे में जागरूकता और पौधारोपण अभियानों में स्कूली बच्चों का जो उत्साह नजर आता है वो देखकर इस बात में कोई संदेह नहीं कर सकता कि स्कूली बच्चे ही हरित हरियाणा अभियान की सफलता का आधार बनेंगे। ये विचार भाजपा नेता अशोक गोयल ने साहपुरा गांव के कला मंदिर पब्लिक स्कूल में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि हर साल ढ़ाई करोड़ पौधे लगाने के पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल के अभियान को सभी को मिल कर सफल बनाना होगा। अशोक गोयल ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना सभी नागरिकों की अहम जिम्मेदारी बनती है। पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष एक पौधा लगाकर उसका पालन-पोषण अवश्य करना चाहिए।

उन्होने कहा कि पौधारोपण अभियान सफल बनााने के लिए युवाओं को भी अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए और हमें पौधारोपण अभियान को एक मुहिम के तौर पर लेना चाहिए। इस मौके पर डीसीपी भूपेंद्र चौधरी ने भी पौधारोपण किया। उन्होने कहा कि पौधारोपण अभियान को बढ़ावा देना हर महकमे की जिम्मेदारी है। ये पौधारोपण अभियान युवा भाजपा नेता अमन गोयल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चलाया गया। उन्होने कहा कि धुम्रपान के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन अवतार चौधरी,जिला परिषद मोहन डागर, सरपंच रोबिन, पूर्व सरपंच अमर शर्मा, युवा नेता मोंटू हुड्डा समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *