April 21, 2025

श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 130वें जन्मोत्सव में झूमे श्रद्धालु

0
17
Spread the love

Faridabad News : सेक्टर 3 स्थित जाट भवन में रविवार को प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 130 वां जन्मोत्सव खूब धूम -धाम से सत्संग केंद्र द्वारा मनाया गया। इसमें दिल्ली, गुडग़ांव आदि एनसीआर के शहरों से 2000 करीब श्रद्धालु पहुंचे। सभी ठाकुर की महिमा की गीत संगीत पर झूम रहे थे। इस दौरान उनका उत्साह देखते बन रहा था।

केंद्र द्वारा इस उपलक्ष्य में श्री ठाकुर जी की रथ की शोभा यात्रा कराई गई। सुबह 5.30 बजे वेद मांगलिक के साथ शूरू होकर ये कार्यक्रम शाम को समाप्त हुआ। दिन भर विभिन कार्यक्रम के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसका आनंद उठाया। सुबह 11.30 बजे समवेत प्रार्थना एवं श्री श्री ठाकुर जी का भवादर्श एवम दिव्य जीवन के ऊपर विभिन्न वक्तों ने प्रवचन दिया। तत्पश्चात संगीतांजली, भंडारा,एवम मातृ सम्मेलन अनुष्ठित कराया गया। श्री श्री ठाकुर जी की चित्र प्रदर्शनी ने श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। बड़ी संख्या में ठाकुरजी का सतमंत्र ग्रहण किया। पूरा कार्यक्रम को स्थानीय सहपति ऋतिक श्री मनिद्रचंद्र दास एवम श्री सत्य वादी मुदुली कि देख रेख में संपन्न किया गया। अंत में वंदे पुरुषोत्तम धनी के माध्यम से इस उत्सव का समापन हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *