April 21, 2025

आगामी रविवार को सन्त भगत सिंह प्लज़मा और ब्लड बैंक मे लगेगा दूसरा प्लाज्मा दान शिविर

0
104
Spread the love

Faridabad News, 04 Dec 2020 : समाजिक संस्थाओं के सहयोग से फरीदाबाद प्रशासन के द्वारा अधिकृत सन्त भगत सिंह प्लाज्मा बैंक मे बन्नुवाल वेल्फेयर ग्रुप, रोटरी क्लब आस्था, भारत विकास परिषद और महावीर इंटरनेशनल फरीदाबाद डोनर क्लब, दधीची देहदान समिति, लांयस क्लब तथा अन्य कई समाजिक संस्थानो के सहयोग से दूसरा प्लाज्मा शिविर इस रविवार आगामी 06 दिसम्बर 2020 को सन्तो के गुरुद्वारा एनआईटी-1 मे लगाया जाएगा। यह शिविर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व रैडक्रास के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। यह जानकारी प्लाज्मा बैक के कोऑर्डिनेटर उमेश अरोड़ा ने देते हुए बताया कि पिछ्ले प्लाज्मा दान शिविर मे 17 कोरोना से ठीक हुए लोगो ने प्लाज्मा दान के लिये अपना रक्त का सैंपल दिया था। जिसमें से 13 लोगो की एंटीबॉडी सही पायी गयी और उन्होने अपना प्लाज्मा दान किया गया। अब दोबारा से इस रविवार शिविर् का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिये सभी वो व्यक्ति जो कोरोना से सही हौ चुके है अपना रजिस्ट्रेशन लिंक https://bit.ly/3lHj4kt पर फॉर्म भर के कर सकते है या फिर उनके मोबाईल नम्बर 9811560892 पर भी वॉट्सएप्प के जरिये रजिस्टर कर सकते है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर करने के बाद आपके घर या संस्थान से आपके रक्त सैंपल लिया जाएगा और आपके सैंपल की जांच के बाद आपको प्लाज्मा दान के लिये आमंत्रित किया जाएगा। प्लज़्मा की ज़रूरत अभी कम नही हुई है। जब तक वैक्सीन नही आती अभी प्लाज्मा के द्वारा ही अस्पतालो मे दाखिल सभी गम्भीर मरीजो को स्वस्थ प्लाज्मा के द्वारा ही ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके सकारत्मक परिणाम भी मिल रहे है। उन्होंने जन अपील करते हुए कहा कि पात्र व्यक्ति प्लाज्मा दान के लिये आगे आकर गम्भीर मरीजो को अपना प्लाज्मा से जीवनदान दे ताकि प्लाज्मा दान का रोगग्रस्त व्यक्ति को लाभ दिया जा सके।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *