डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में छात्रों ने सीखा गलत सूचनाओं की जाँच पड़ताल करना

0
836
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 07 Dec 2020 : आज चारों ओर सूचनाओं की भरमार है और आज सभी लोग सोषल मीडिया पर पब्लिषर बन गये है लेकिन किसी भी सूचना को आगे भेजने से पूर्व तथ्यों की जाँच पड़ताल जरूरी है तथ्यों की कसौटी पर सूचनाओं की जाँच पड़ताल करना आज कल की बड़ी चुनौती बन गई है। इसी चुनौती का सामना करने के बारे में कॉलेज के छात्र छात्राओं को अवगत कराने के उद्देष्य से बी.कॉम. (एस.एफ.एस.) विभाग द्वारा एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार की मुख्य वक्ता ‘‘फैक्टषाला’’ संस्था की प्रषिक्षक एव ंबी.ए. ( जनरल एवं मास कम्यूनिकेषन) की प्रवक्ता मिस रचना कसाना थी। फैक्टषाला भारत में गूगल के सहयोग से सूचना साक्षरता कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था है। जिसका उद्देष्य गलत एवं भ्रमित सूचनाओं के विरूद्व समाचार एवं सूचना साक्षरता के माध्यम से भारतीय नागरिकों को सचेत एवं जागरूक कराना है। जूम प्लेटफार्म पर आयोजित इस वेबिनार में मिस रचना कसाना ने छात्र छात्राओं को बताया कि गलत सूचना किया होती है और कैसे गलत सूचनाओं को फोटो, विडियो, पोस्टरों को जाँचा परखा जाता है कि वास्तव में सूचना का सही स्रोत क्या है। कॉलेज की कार्यकारी प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने वर्तमान समय में सूचनाओं की विष्वसनियता की परख के महत्व पर प्रकाष डालते हुए इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की प्रषंसा की। कार्यक्रम के संयोजक मिस्टर मुकेष बंसल जो वाणिज्य (एस.एफ.एस.) संकाय के कोऑर्डिनेटर है, ने बताया कि आजकल इस क्षेत्र में तमाम संगठन और संस्थाए कार्यरत है जिनकी मदद से फोटो और विडियों की सच्चाई की परख की जा सकती है। मिस ललिता ंिढंगरा, डॉ. सोनिया नरूला, डॉ. प्रीति झा, मि. ई.एच. अंसारी और मिस राखी बधावन ने इस वेबिनार में कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में पूरी जिम्मेदारी निभायी। इस वेबिनार में वाणिज्य विभाग के 92 विद्यार्थियों और 20 षिक्षक षिक्षिकाओं ने भाग लिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here