पत्रकार संजय कपूर के पिता के निधन पर शोक जताने पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा

0
871
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Dec 2020 : फरीदाबाद शहर के वरिष्ठ पत्रकार संजय कपूर के पिता के निधन पर शोक जताने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा गुरुवार उनके आर्य नगर स्थित निवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और कहा कि स्वर्गीय हुकमचंद कपूर एक नेकदिन इंसान थे और उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दिए हैं। स्वर्गीय हुकमचंद कपूर का 13 दिसंबर को निधन हो गया था। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर भी स्वर्गीय श्री हुकम चंद कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पलवल पहुंचे थे इस अवसर पर श्री गुर्जर ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा मां-बाप का स्थान कोई भी नहीं ले सकता बच्चों के सिर से पिता का साया जाना बहुत ही दुखद होता है श्री गुर्जर ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा परमात्मा समूचे परिवार को दुख की इस घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें उन्होंने कहा कि वह स्वर्गीय हुकुमचंद कपूर को व्यक्तिगत तौर पर जानते थे वह बेहद मिलनसार और सामाजिक व्यक्तित्व थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here