April 22, 2025

हस्ताक्षर शिविर का उद्देश्य समाज की अशिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना है – “स्याही, प्रौढ़ शिक्षा केंद्र”

0
Newspaper Collages- Hastakshar Shivir -1 June-21 June 2021
Spread the love

New Delhi News, 07 June 2021 : शिक्षा एक बहुत ही शक्तिशाली हथियार है जिसके द्वारा संसार में परिवर्तन लाया जा सकता है – नेल्सन मंडेला। शिक्षा के द्वारा ही एक ऐसे समाज का निर्माण किया जा सकता है जहाँ सभी को समानता का अधिकार प्राप्त हो। समाज की प्रत्येक इकाई का यह मौलिक अधिकार है की उन्हें मूल्य आधारित शिक्षा के अवसर प्राप्त हो। मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र, समाज के अभावग्रस्त लोगों को शिक्षा के उपयुक्त अवसर एवं आगे बढ़ने में सहायता करने हेतु एक सहायक की भूमिका निभा रहा है।

स्याही – प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र प्रकल्प द्वारा 1 जून से 18 जून 2021 तक एक 18 दिवसीय हस्ताक्षर का प्रारंभ किया जा रही है जिसका ध्येय समाज के 18 वर्ष से ऊपर के कम शिक्षित तथा अशिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों को शिक्षित करना है। जहां वे प्राथमिक स्तर पर पढ़ना एवं लिखना सीखेंगे। इस कार्यक्रम का प्रबंधन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है अतः दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (DJJS) की विभिन्न शाखाओं के द्वारा अखिल भारत से अनेक प्रतिभागियों की सहभागिता दर्ज की जा रही है। सभी प्रतिभागी शिविर में भाग लेने के लिए अति उत्साहित है। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र के अंतर्गत “स्याही- प्रौढ़ शिक्षा केंद्र” प्रकल्प की स्थापना की गयी थी। इस प्रकल्प का ध्येय समाज की अशिक्षित महिलाओं एवं पुरुषों को शिक्षा प्रदान करना एवं उन्हें सशक्त बनाना है।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *