April 22, 2025

युवा जेजेपी नेता एवम अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाए

0
203
Spread the love

Faridabad News, 14 June 2021 : ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ। परमपिता परमात्मा सदैव आपको खुश रखे। इस दौरान युवा जेजेपी नेता एवम अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर लगाया पीपल का पेड़। जेजेपी नेता माणिक मोहन शर्मा जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज साँसे मुहीम के संयोजक जसवन्त पंवार के द्वारा आज सेक्टर 11 लालद्वारा मंदिर के समीप पार्क में पीपल के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर जसवन्त पंवार ने बताया कि आज वैश्विक महामारी में जिस प्रकार से ऑक्सीजन की कमी पढ़ रही है उससे पब्लिक को समझ में आ गया है कि हमारे जीवन पेड़ो का कितना महत्व है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही जब पानी की तरह ऑक्सीजन बिकने लगेगी। तो सभी देश वाशियो से अनुरोध है कि अपने जीवन में एक पौधा जरूर लागए और उसकी पेड़ बनने तक रक्षा जरूर करे।

चंडीगढ़ निवास पर इस दौरान फरीदाबाद बार के एडिशनल सेक्रेटरी संजीव अत्री, हरकेश अत्री पार्षद, पृथला युवा टीम के प्रेसिडेंट चौधरी सन्नी अत्री, समाज सेवी चौधरी सिकंदर अत्री, अमित बोहरे, राकेश अत्री, मोहित मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *