जिला उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी को किया सम्मानित

0
677
Spread the love
Spread the love

Nuh News, 15 June 2021 : विश्व रक्तदाता दिवस पर वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान किए गए समाजिक कार्यों एवं प्रशासनिक कार्यों वह रेड क्रॉस के साथ सहयोगी के तौर पर कार्य करने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री को जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस श्री शक्ति सिंह के द्वारा प्रशंसा पत्र वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कमलेश शास्त्री ने बताया कि अब तक वह अपने जीवन में 12 बार रक्तदान कर चुके हैं और सैकड़ों लोगों को रक्तदान महादान जैसे पुण्य कार्य के लिए प्रेरित कर चुके हैं आज मुझे रेडक्रॉस के सचिव महेश गुप्ता के द्वारा जो सम्मान उपायुक्त महोदय ने दिया है मैं उसके लिए रेड क्रॉस परिवार का धन्यवाद करता हूं और साथ में यह भी कहना चाहता हूं कि रक्तदान करने से कभी भी रक्त की कमी नहीं होती बल्कि शरीर में नया रक्त संचार होता है जिससे शरीर निरोग रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में एक या दो बार रक्तदान करना चाहिए इससे दिल की बीमारियों को भी छुटकारा मिलता है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, मेवात कारवां संगठन के डॉक्टर अशफाक आलम ,बाल कल्याण समिति के सदस्य दिनेश, वरिष्ठ समाज सेवी नरेश मेंदीरत्ता, समाजसेवी मीना कुमारी, तावडू नगर पालिका चेयर पर्सन विनीता गर्ग इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here