April 23, 2025

ऑनलाइन प्रतिभा निखार व प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चें अपना सर्वांगीण विकास करें : उपायुक्त

0
201
Spread the love

Faridabad News, 17 June 2021 : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला शाखा नूंह मानद् महासचिव प्रवीण अत्री के कुशल नेतृत्व में एवं जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष शक्ति सिंह के आदेशानुसार – कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन प्रतिभा निखार वर्कशॉप एवं प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम 14 जून से 30 जून तक चल रहा है। जिले भर के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के 5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के सैकड़ों बच्चे वैश्विक महामारी करोना चलते जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के बीच पॉच तरह जैसे = योग, नृत्य, पेंटिंग स्केचिंग, निबंध लेखन, गायन के कार्यक्रम के साथ अनुभवी एवं कुशल अध्यापकों के माध्यम से 14 जून से 23 जून तक वर्कशॉप वह 25 जून से 30 जून तक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। मीडिया के माध्यम से वह जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, सामाजिक संगठनों, आंगनवाड़ी वर्करों सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के संचालकों व प्रधानाचार्य, अध्यापकों, अभिभावकों के माध्यम से सूचनाएं जिले भर में पहुंचा दी गई है और मैं सभी जिले भर के बच्चों से अपील करना चाहूंगा प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेकर अपना सर्वांगीण विकास करें और योग करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करें व अपने शरीर को निरोग रखें। और अन्य प्रतियोगिताओं के इस कार्यक्रम का पूर्ण लाभ उठाएं। जिला बाल कल्याण परिषद की वेबसाइट = www.childwelfarenuh.com पर बच्चे इस लिंक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्यम से जरूर सीखें।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला कोऑर्डिनेटर अशरफ मेवाती इन कार्यक्रमों के जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि के तौर पर जिला बाल कल्याण परिषद की प्रतियोगिताओं का कार्य देख रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *