April 21, 2025

सड़क ना बनने पर दुकानदारों में रोष : बिजेंद्र सैनी

0
203
Spread the love

Faridabad News, 02 Aug 2021 : गाँव अजरोंदाँ जो कि सेक्टर 15A से जुड़ा है और सेक्टर के मध्य में बसा काफ़ी पुराना गाँव है पिछले दो माह पहले गाँव के बाज़ार व सब्ज़ी मण्डी की मुख्य सड़क पर पुननिर्माण का कार्य आरम्भ करा परंतु अभी तक यह सड़क नहीं बन पाई टूटी सड़क में हर रोज़ कोई ना कोई वाहन फँस जाता है कई बार ग्रामवासी व ड्यूटी पर जाते लोग भी गिर जाते हैं रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन से बिजेंद्र सैनी ने दुकानदारों से बात की यहाँ लोगों ने बताया की एक तो लॉकडाउन में बाज़ार में मन्दी है ऊपर से सड़क टूटी होने के कारण सेक्टर के ग्राहक भी नहीं आते और दुकानदारों को 15 अगस्त रक्षाबंधन व जन्माष्टमी त्योहारो में बाज़ार मंदी की चिन्ता सता रही है आज यहाँ समाजसेवी मुकेश ठाकुर, हिमांशु मेडिकल, अशोक सैनी, अंशु इलेक्ट्रिक, अर्जुन सैनी, जुगलकिशोर, गोपाल अग्रवाल, योगेन्द्र व बाज़ार के लोग मोजूद रहें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *