फरीदाबाद, 3 अगस्त। अतिरिक्त उपायुक्त कम नोडल अधिकारी स्वीप सतबीर सिंह मान के दिशा निर्देशन में स्वीप के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग के साथ मिलकर मंगलवार को मछगर और दयालपुर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें विभाग की सीडीपीओ शकुंतला रखेजा ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत करते हुए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ एमपी सिंह ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है यहां की सरकार प्रत्येक 5 वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती हैं। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है औऱ चुनाव आयोजित करने एवं चुनाव के बाद के विवादों से संबंधित सभी विषयों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और 1951 के अंतर्गत सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ज्यादा हो मतदान करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं । उन्होंने कहा कि अगर मतदान सूची में आपका कोई भी विवरण गलत दर्ज है तो आप उसे सही करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए मतदान केंद्रों निर्वाचन अधिकारियों एवं उनके टेलीफोन नंबर भारतीय निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर शकुंतला रखेजा के नेतृत्व में मेहंदी ड्राइंग पेंटिंग डांस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें दयालपुर से मेहंदी प्रतियोगिता में राजेश कुमारी प्रथम राजेश शर्मा द्वितीय मंजू तृतीय रही। ड्राइंग प्रतियोगिता में सावित्री प्रथम अनीता द्वितीय गिवमी तृतीय रही। मछगर गांव में डांस प्रतियोगिता में भारती महिला पंच प्रथम, इंद्रेश द्वितीय, भारती तृतीय रही। चार्ट प्रतियोगिता में शुभलेस प्रथम, सीमा द्वितीय, रामेश्वरी तृतीय रही। डॉ एमपी सिंह ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गांव की विभिन्न गलियों से जागरूकता रैली निकाली तथा दुकानदारों और किसानों को भी वोट बनवाने तथा वोट डालने के लिए जागरूक किया।