राहुल राणा व राजेश नागर का अरविन्द चंदीला ने किया जोरदार स्वागत

0
804
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 Aug 2021 : भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष राहुल राणा व तिगांव विधानसभा के विधायक राजेश नागर का भाजपा युवा मोर्चा के खेड़ी मंडल महामंत्री अरविन्द चंदीला ने भतौला गांव स्थित अपने निवास पर फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। भाजपा प्रदेशध्यक्ष राहुल राणा व विधायक राजेश नागर जैसे ही भतौला गांव पहुंचे वहां मौजूद सैकड़ो युवा गगनचुम्बी नारे लगाते हुए अपने दोनों प्रिय नेताओं को अरविन्द चंदीला के निवास पर लेकर आए। इस मौके पर अरविन्द चंदीला ने राहुल राणा व विधायक राजेश नागर को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया तथा शान और सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल राणा व राजेश नागर ने कहा कि इतने आदर सत्कार और प्यार को देखकर उनका मन सच में बहुत प्रफुल्लित है। उन्होनें कहा कि अरविन्द चंदीला ने आज के दिन को यादगार बना दिया और हम इसके लिए उनका धन्यवाद करते है। इस मौके पर अरविन्द चंदीला ने कहा कि आज मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है जो दोनो वरिष्ठ नेता मेरे निवास पर पधारे। उन्होनें कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता के घर ऐसे वरिष्ठ नेताओं के आने से मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही साथ अपनी पार्टी पर भी गर्व होता है। इस मौके युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला, जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता नेत्रपाल चंदीला, खेड़ी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित पीलवान, उपाध्यक्ष नीरज चंदीला, सह मीडिया प्रभारी कपिल चंदीला, युवा मोर्चा सदस्य संदीप चंदीला, बंटी सरपंच भतौला, गोपाल चंदीला, पीडीसी मैम्बर सुभाष चंदीला व सैकडों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here