April 20, 2025

शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियोंं ने CBSE 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम अभूतपूर्व प्रदर्शन किया

0
304
Spread the love

Faridabad News, 06 Aug 2021 : शिरडी साई बाबा स्कूल के विद्यार्थियोंं ने CBSE 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। जिसमें स्कूल का परिक्षा परिणाम शत् प्रतिशत रहा। शिरडी साई बाबा स्कूल नि:शुल्क उत्तम शिक्षा के साथ-साथ नि:शुल्क भोजन, स्टेशनरी, यूनिफार्म देने के लिए जाना जाता है। इस विद्यालय में सभी आधुनिक सुविधाऐं उपलब्ध हैं। साई धाम ने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री नरेन्द्र गुप्ता जी व शिक्षा अधिकारी श्रीमती रीतू चौधरी जी ने बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानाऐं दी। सभी विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफार्म वितरित की और साईधाम द्वारा किये जा रहे समाजिक कार्यों की प्रसंशा की। इस अवसर पर श्री अभय शर्मा जी ने स्कूल की १२वीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका को 51000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थी पिंकी को 31000 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त वाले विद्यार्थी अभय को 21000 रूपये का छात्रवृति देकर उन्हें प्रोत्साहित किया और शुभकामनाऐं दी। श्री संदीप गुलाटी जी ने 10वीं की परीक्षा के 3 टॉपर विद्यार्थियों को 11-11 हजार रूपये की छात्रवृति दी और सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को शुभकामनाऐं दी। बच्चों की सफलता पर साई सेवक श्री ओम प्रकाश गर्ग ने बच्चों को 101000 रूपये की छात्रवृति देकर प्रोत्साहित किया। और शुभकमनाऐं दी। साईधाम अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों की शुभकामनाऐं दी और कहा कि अध्यापकों के दृढ़ संकल्प और मेहनत से ही स्कूल का परीणाम इतना अदभुत रहा। इस अवसर पर साईधाम वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी एवं प्रिंसिपल बीनू शार्मा ने भी सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दी। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिला उपाधक्ष पंकज रामपाल, पार्षद नरेश नंबरदार, नीरा गोयल, मनोहर पुनयानी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सुचारू से चलाने के लिएवाइस प्रिंसिपल बबीता जैन, विकास मल्होत्रा, विकास राय, जय शंकर त्रिपाठी आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *