March 10, 2025

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन और टीम खुशी एक एहसास संस्था ने गरीब बच्चों को बांटे फूड पैकेट और स्टेशनरी

0
2 (7)
Spread the love

Faridabad News, 10 Aug 2021 : रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद मिडटाऊन ने टीम खुशी एक एहसास संस्था के साथ मिलकर सूरजकुण्ड रोड़ के डिलाईट गार्डन में स्लम क्षेत्रों के लगभग 100 गरीब बच्चों को फूड पैकेट और स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान ललित हसीजा,सचिव सचिन जैन,कोषाघ्यक्ष सतेन्द्र सिंह छाबड़ा,पंकज गर्ग,डॉ.आशीष वर्मा तथा टीम खुशी एक एहसास संस्था के  सदस्य मौजूद थें। इस मौके पर बच्चों ने सुन्दर सुन्दर कविताएं सुनाई और हंसी मजाक के चुटकुले सुनाकर सभी को लोट पोट कर दिया। इस अवसर पर प्रधान ललित हसीजा ने कहा कि इन गरीब बच्चों की सेवा करके आज उन्हें व क्लब को बहुत खुशी मिली है। उन्होनें कहा कि स्टेशनरी पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए,बच्चों ने वायदा किया कि वे पढ़ाई लिखाई की तरफ ध्यान देगें और पढ़ लिखकर अच्छा नागरिक बनेगें। इस मौके पर सचिन जैन व सतेन्द्र सिंह छाबड़ा ने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य है यदि हम इन्हें आगे नहीं बढ़ाएगें तो कौन बढ़ायएगा। यह सभी बव्वे बहुत प्रतिभाशाली है। इस मौके पर विजयलक्ष्मी राघवन,हेमा जांगिड़,डिम्पल वर्मा,विभा खोसला,गुनीत कौर,सुरूची जैन,पंकज गर्ग,आशीष वर्मा,सचिन खोसला मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *