April 22, 2025

मानव रचना में रोजगार सृजन पर हुई चर्चा

0
L to R- Dr Naresh Grover PVC, MRIIRS, Dr Sanjay Srivastava, VC, MRIIRS, Dr Sunil Garg, Registrar, JC Bose University_compress38
Spread the love

मानव रचना में आत्मनिर्भर हरियाणा और रोजगार के तहत रोजगार सृजन केंद्र की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के सह-संगठक सतीश कुमार ने छात्रों के साथ रोजगार को लेकर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने पांच सिद्धांतों पर बात की:

पहला- जल्दी कमाएं, सीखते वक्त कमाएं

दूसरा- नौकरी मांगने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें

तीसरा- थिंक बिग, थिंक न्यू, थिंक आउट ऑफ द बॉक्स

चौथा- मेहनत, साहस, टेक्नोलॉजी फ्रेंडली

पांचवां- नेशन फर्स्ट, स्वदेशी मस्ट

उन्होंने कहा, छात्र यह सोचकर काम करें कि उन्हें देश से 2030 तक गरीबी खत्म करनी है, रोजगार देना  और भारत को 10 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाले देशों में से एक बनाना है।

इस दौरान छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सेशन का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, पीवीसी डॉ. नरेश ग्रोवर, आरएमआर की डायरेक्टर और डीन स्टूडेंट वेलफेयर  डॉ. गुरजीत कौर चावला, डायरेक्टर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन डॉ. उमेश दत्ता, जेसी बोस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील कुमार गर्ग समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *