सर्वोदय अस्पताल में कोविड-19 का दो दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर लगाया गया

0
1170
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Aug 2021 : सेक्टर-19 के सर्वोदय अस्पताल में कोविड-19 का दो दिवसीय  निशुल्क टीकाकरण शिविर लगाया गया। यह शिविर स्वं मोहिन्द्र सिंह साहनी संस्थापक एलोफिक इडस्ट्रीज लिमिटेड की पुण्यतिथि पर उनकी याद में लगाया गया। इस मौके पर नीतू.के आयतन मैनेजर एचआर, प्राकुल शर्मा असिसटैंट मैनेजर एचआर, सर्वेश कुमार एक्सक्यूटिव एचआर, विकास कुमार ईएचएस आफिसर मुख्य रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर नीतू.के आयतन ने कहा कि कोरोना के खात्मे के लिए उनकी कंपनी बहुत गंभीर है इसलिए उन्होनें यह शिविर लगाया है जिससे की आम जनता की कोरोना महामारी से रक्षा की जा सके। उन्होनें कहा कि कंपनी के सभी कर्मचारियों को पहले ही यह टीका कपंनी में लगाया जा चुका है। प्राकुल शर्मा ने कहा कि यह शिविर 23 व 24 अगस्त के लिए लगाया गया है जो भी टीका लगवाने से वंचित रह गए हो वो 24 अगस्त को भी सर्वोदय अस्पताल आकर बिल्कुल निशुल्क टीका लगवा सकते है। उन्होनें कहा कि हम सभी को सर्तक रहना है जिससे की कोरोना दोबारा ना पैर पसार सके। एलोफिक इडस्ट्रीज लिमिटेड की इस पहल को जनता ने खूब सराहा,आज पहने दिन के शिविर में 370 नगरवासियों को निशुल्क टीका लगाया गया। कल यानि 24 अगस्त को 400 नगरवासियों को निशुल्क टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here