April 22, 2025

लवकुश रामलीला में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भजन गाएँगे

0
IMG-20210825-WA0016_compress17
Spread the love

New Delhi News, 25 Aug 2021 : देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लव कुश रामलीला के मंच पर इस बार आपको नामी भजन गायकों के साथ साथ मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी प्रभुश्री राम – सीता जी के भजन गाते दिखाई देंगे! यह जानकारी लीला के प्रेसिडेंट अशोक अग्रवाल के मुताबिक़ आज लीला सचिव अर्जुन के कुमार के नेतृत्व में लीला कमिटी का एक प्रतिनिधिमंडल अर्जुन मेघवाल को जब लीला अवलोकन न्योता देने उनके निवासस्थान गया तो मंत्री जी ने न्योता स्वीकार करते हुएँ लीला के मंच पर भजन गाने की इच्छा व्यक्त की तो कमिटी के सदस्यों ने उनका आभार प्रकट किया! इस अवसर पर मंत्री जी को हनुमान जी की गदा और लीला की स्मारिका भी भेंट की गई ! इस प्रतिनिधिमंडल में अंकुश अग्रवाल, सत्यभूषण आदि शामिल हुए!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *