April 22, 2025

भाजपा जिला फरीदाबाद के प्रकोष्ठों और विभागों के नियुक्त किये गए जिला संयोजक और सह संयोजक

0
Gopal Sharma BJP
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2021 : आज भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने जिला महामंत्री मूलचन्द मित्तल, जिला उपाध्यक्ष संजीव भाटी और जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता के साथ कार्यालय पर आयोजित बैठक में भाजपा फरीदाबाद जिले में प्रकोष्ठों और विभागों के जिला संयोजकों और जिला सह संयोजकों की नियुक्तियां की गई I विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक के.एल शर्मा, व्यवसायिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक विमल खंडेलवाल और जिला सह संयोजक अशोक कुमार कुकरेजा ,व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक ईश्वर दयाल गोयल, जिला सह संयोजक कुलदीप सिंघल, खेल प्रकोष्ठ का जिला संयोजक वीरपाल गुर्जर, सहकारिता प्रकोष्ठ का जिला संयोजक एल आर शर्मा, जिला सह संयोजक नरेश चौहान, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक अभिषेक देशवाल, आर्थिक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक डी.सी गर्ग (सी.ए), चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक डॉक्टर दिनेश गुप्ता, पूर्वांचल प्रकोष्ठ का जिला संयोजक राकेश कुमार, जिला सह संयोजक अतुल श्रीवास्तव व विकास सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक महेशचन्द अग्रवाल एडवोकेट, जिला सह संयोजक महेशचन्द अग्रवाल, सेवा संगठन का जिला संयोजक राजकुमार मामोरिया, जिला सह संयोजक चंद्रभान शर्मा, एनजीओ प्रकोष्ठ का जिला संयोजक हिमान्शु भट्ट, जिला सह संयोजक कमल चांदना, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बीर सिंह नैन, जिला सह संयोजक दीपक यादव व मनोज नाशवा, पंचायती राज प्रकोष्ठ का जिला संयोजक प्रहलाद बांकुरा, जिला सह संयोजक लखन बेनीवाल व गौतम पंडित को नियुक्त किया गया I

नमामि यमुना विभाग का जिला संयोजक मनोज भाटी, प्रशिक्षण विभाग का जिला संयोजक प्रवीण चौधरी, चुनाव प्रबंधन विभाग का जिला संयोजक मदन पुजारा, चुनाव आयोग संपर्क विभाग का जिला संयोजक एडवोकेट प्रहलाद शर्मा, कानून विधिक विषय विभाग का जिला संयोजक एडवोकेट संतराम शर्मा, संत व डेरा समन्वयक विभाग का जिला संयोजक शेरसिंह भाटिया, कार्यालय निर्माण विभाग का जिला संयोजक मूलचन्द मित्तल, स्वच्छता अभियान विभाग का जिला संयोजक राजकुमार छिब्बर, जिला सह संयोजक सुनील कौशिक, रजत जयसवाल व ममता श्रीवास्तव, भूमिगत जल संरक्षण विभाग का जिला संयोजक मुकेश शर्मा, पर्यावरण संरक्षण विभाग का जिला संयोजक यशराज जाजौरिया नियुक्त किया गया I जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि उपरोक्त सभी पदाधिकारी इस से पूर्व भी पार्टी में सक्रिय दायित्व का निर्वहन करते आ रहे हैं । उनके अनुभवों को देखते हुए इस बार भी उन्हें पार्टी के प्रकोष्ठों और विभागों के महत्वपूर्ण दायित्व को सौंपा गया है और हमें पूर्ण विश्वास है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने प्रकोष्ठों और विभागों के माध्यम से अधिक से अधिक कार्य कर संगठन को विस्तार देंगे | समाज के सभी वर्गों में पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगें और जिले में संगठन के कार्य में तेजी लायेंगे I गोपाल शर्मा ने सभी नव नियुक्त जिला संयोजकों और जिला सह संयोजकों को बधाई दी I

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *