April 22, 2025

लिंग्याज विद्यापीठ के आयुष ने इस साल का युवा उद्यमी का खिताब कराया अपने नाम

0
103
Spread the love

Faridabad News, 25 Aug 2021 : लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी) यूनिवर्सिटीके 2014-18 बी.टेक (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक) बैच के आयुष वशिष्ट को इस साल का इंडियन एचीवर्स अवार्ड 2021 के युवाउद्यमी का खिताबमिला।आयुष ने बताया कि मेरे पास इंडियन ग्रुप से फोन आया था। जिसके बाद मैंने उन्हें अपनी प्रोफाइल भेजी। 10 हजार से भी अधिक अलग-अलग जगहों से उनके पास प्रोफाइल भेजी जाती है। जिनमें से ज्यूरी ने मुझे इस साल का युवा उद्यमी चुना। मैने इस कंपनी को बड़ी मेहनत से शुरू किया था। इस बिजनेसको शुरू करने से पहले पता नही था कि आगे क्या होने वाला है, सिर्फ मेरी मेहनत और विश्वास के भरोसे ही मैं आगे बढ़ता चला गया और अब मेरी मेहनत रंग लाई है। हमेशा मैं पॉजिटिव माइंड के साथ बस आगे बढ़ता चला गया और आज मेरा सालाना टर्न ओवर 1.5 करोड़ है।

जानकारी के लिए बता दे कि आयुष ने गुड़गांव में वर्तमान एक ट्रांसफार्मर निर्माण कंपनी में अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया।इसी दौरान आयुष ने अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप करने का मन बनाया। यही से ही उन्हें एक नई दिशा प्राप्त हुई और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नई तकनीकों को डिजाइन करने का फैसला किया। कहते है यदि आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं और पंख लगाकर ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं तो हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखनी चाहिए। आयुष ने भी कुछ ऐसा ही सोचा शुरूआती वित्तीय मदद से प्रयोग और विकास करना शुरू किया। जिसमें उन्होंने लिक्विड लेवल मेजरमेंट इंस्ट्रूमेंट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स डीसी से डीसी कन्वर्टर, फैन फेल्योर मॉड्यूल, बैटरी चार्जर्स और मीटरिंग और पैनल लाइन के लिए करंट ट्रांसफॉर्मर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को समर्पित और विकसित किया। में एस्कॉर्ट्स2018, सोनालिका, आदि जैसी विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ओईएम के विक्रेता के साथ काम करने का बड़ा अवसर मिला।जिससे उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में नई तकनीकों को डिजाइन और पेश करने का फैसला किया और कुछ नए तकनीकी उत्पादों का भी आविष्कार किया साथ ही उन्होंने अपनेपेटेंट के लिए आवेदन किया। प्रो. (डा.) जी.जी. शास्त्री (प्रो वाइस चांसलर) का कहना है कि हमें गर्व हैं ऐसे होनहार छात्रों पर जो हमारे कॉलेज से शिक्षा ग्रहण कर अपना करियर बनाने में सहायक होते है। आयुष को मैं इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हुं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *