April 22, 2025

विद्यार्थियों को बताया गया मतदान का महत्व

0
1 (1).jpeg
Spread the love

फरीदाबाद, 25 अगस्त। सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने राजकीय बालिका मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्लभगढ़ में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। जिसके तहत सैकड़ों बालिकाओं को मत व मतदान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमारी 18 वर्ष की उम्र हो गई है लेकिन अभी वोट नहीं बनवाई है। डॉ एमपी सिंह ने उन सभी छात्राओं को एनवीएसपी पोर्टल पर फोरम 6 भरना सिखाया। उन्होंने बताया कि किसी भी समस्या समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ एमपी सिंह ने फोरम 6 ए फोरम सात फोरम 8 की विस्तृत जानकारी दी और एथिकल वोटिंग का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर एनएसएस की इंचार्ज रंगीता और अनामिका ने आश्वस्त किया कि हम सभी छात्राओं की वोट बनवाने में मदद करेंगे तथा अपने इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों को भी वोट बनवाने के लिए जागरूक करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्यागी ने भी अपने चुनावी अनुभव साझा किए कार्यक्रम में मुख्य रूप से वाइस प्रिंसिपल उपासना राजेंद्र गोपाल आदि उपस्थित रहे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *