Faridabad News, 25 August 2021 : राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान, सेक्टर – 8, फरीदाबाद की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने बताया कि हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर सभी प्रकार के तकनीकी डिग्री / डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए हरियाणा निवासी आवेदक का नाम परिवार पहचान पत्र में दर्ज़ होना अनिवार्य कर दिया है। अर्थात अब दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी के पास परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है। प्रधानाचार्या श्रीमती मीनू वर्मा ने यह भी बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग लैटरल एंट्री में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त से लेकर 30 अगस्त 2021तक जारी है जिसमें विद्यार्थी अपनी चॉइसेज की फिलिंग एवम लॉकिंग वेबसाइट लिंक www.techadmissionshry.gov.in पर कर सकते हैं l सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट 1 सितंबर 2021 को 11:00 बजे घोषित किया जाएगा।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज व डिप्लोमा फार्मेसी में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट 26 अगस्त 2021 शाम 5:00 बजे के बाद घोषित की जाएगी ।आवेदनकर्ता अपनी मेरिट www.onlinetesthry.gov.in पर देख सकते हैं । दसवीं पास डिप्लोमा कोर्सेज के लिए पहली काउंसलिंग 27 अगस्त 2021 से आरंभ होकर 1 सितंबर 2021 को खत्म होगी । सीट अलॉटमेंट की घोषणा 3 सितंबर 2021 को घोषित की जाएगी l डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले की अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति की वेबसाइट www.hstes.org.in पर विजिट कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800 137 3735 पर फोन कर सकते हैं।