April 21, 2025

मतदाता जागरूकता के लिए दिलाई गई शपथ

0
3.jpeg
Spread the love

फरीदाबाद, 27 अगस्त। स्वीप गतिविधियों के अनुसार शुक्रवार को राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय nit-5 मैं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर स्विफ्ट कोऑर्डिनेटर डॉ एमपी सिंह ने बताया कि 18 साल की आयु होने के बाद सभी को अपनी वोट बनवा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं का प्रजातंत्र को मजबूत करने में अहम योगदान होता है। इसलिए युवा खुद जागृत होकर अन्य विद्यार्थियों को भी वोट बनवाने के लिए जागरूक करें तथा मतदान करने के लिए प्रेरित करें।  डॉ सिंह ने बताया कि छात्र ऑनलाइन पोर्टल एनवीएसपी पर वोटर कार्ड बनवाने के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। वोटर कार्ड बनवाने व मतदान के बारे में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित कोई भी जानकारी उक्त नंबर से प्राप्त की जा सकती है। डॉ एमपी सिंह ने छात्रों से अपील की कि आप निर्वाचन आयोग के ब्रांड एंबेसडर बने और एथिकल बोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय nit-5 के विद्यार्थियों और अध्यापकों को सामूहिक रूप से बोट बनवाने और मतदान करने के लिए तथा प्रचार और प्रसार करने के लिए शपथ दिलवाई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योति मंगला ने डॉ एमपी सिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया। इस अवसर पर उक्त गतिविधियों को संचालित करने हेतु राजनीति विज्ञान की प्रवक्ता सरस्वती को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।  कार्यक्रम में साढे तीन सौ बच्चों ने भाग लिया

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *