April 21, 2025

बल्लभगढ़ का विकास करना मेरा नैतिक कर्तव्य : मूलचंद शर्मा

0
1 (2)_compress59
Spread the love

फरीदाबाद/ बल्लभगढ़, 29 अगस्त। हरियाणा के परिवहन, खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रविवार को सुबह स्थानीय फव्वारा चौक के होगा सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। फब्बारा चौक के सौंदर्य करण का कार्य शहर की श्री गुरु बृहस्पति देवाय ट्रस्ट करेगी। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपने निजी कोष से ₹5 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा करते हुए कहा शहर को सुंदर बनाने में अन्य शहरवासी भी श्रद्धा अनुसार योगदान करें। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए खजाने की कोई कमी नहीं है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ का विकास करना मेरा नैतिक कर्तव्य और जिम्मेदारी भी है। मेरा राजनीतिक जीवन में जीवन बल्लभगढ़ के चहुंमुखी विकास के क्षेत्र में कोई कोई कसर नहीं छोडूंगा। बल्लभगढ़ को प्रदेश में विकास के क्षेत्र में रोल मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनाकर ही दम लूंगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *