April 21, 2025

श्री कृष्ण जन्माष्टमी का साक्षी बनने के लिए श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम तैयार 

0
1F4A4212_compress54
Spread the love
Faridabad News, 30 Aug 2021 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भक्तों के संग साक्षी बनने के लिए सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम श्री सिद्धदाता आश्रम फरीदाबाद पूरी तरह से तैयार है| विशेष प्रकार की रोशनी में नहाया श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम बेहद अद्भुत लग रहा है। यह समस्त व्यवस्था अधिष्ठाता अनंतश्री विभूषित इंद्रप्रस्थ एवं हरियाणा पीठाधीश्वर श्रीमद जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के निर्देश पर कई सप्ताह की अथक मेहनत के बाद तैयार होती है। जिसे हर वर्ष यहां आने वाले भक्तों विस्मित नजरों से देखते हैं और अपनी मनोकामनाएं कन्हैयालाल से मांगते हैं और ऐसा माना भी जाता है कि यहां पर आने वाले हर व्यक्ति की उनके मनोभावों के अनुसार प्रार्थना अवश्य ही सुनी जाती है| तो आप सब का भी सादर स्वागत है 30 अगस्त की शाम को, जब श्री लक्ष्मीनारायण दिव्य धाम श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का गवाह बनेगा| यहां पर बहुत सुंदर झांकियां भी बनाई जा रही हैं जिन्हें देखने के लिए भक्तजन वर्ष पर्यंत प्रतीक्षा करते हैं। लेकिन अब यह प्रतीक्षा समाप्त होने को है और आश्रम आप को बुलावा दे रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *