April 21, 2025

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध मंदिरों मे दर्शन करने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
Screenshot_20210831-140821_Gallery_compress46
Spread the love

Faridabad News, 31 Aug 2021: आपको बता दें फरीदाबाद शहर के लगभग सभी मंदिरो मे जन्मआष्टमी के पावन अवसर पर बड़ी धूमधाम के साथ भव्य कार्यकर्मो का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्म के अवसर पर मंदिरो मे बच्चो द्वारा संगीत भजन की गुंज पर नृत्यों के साथ साथ मंदिरो मे मंदिर कमेटी द्वारा भंडारे के आयोजन भी किये गये । भगवान कृष्ण जन्म के शुभ अवसर पर् शहर वासियो ने खुशी खुशी मधुर गीत गाकर प्रभु का स्वागत् किया।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल द्वारा प्रसिद्ध शिव मंदिर, सेक्टर 10 आजाद पार्क के पास् ओर पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे ओर माथा देक प्रभु चरणो मे अपने क्षेत्र के लोगो की खुशहाली ओर तरक्की की कामना की।

हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने इस अवसर पर कहा की भारत भूमि भगवान श्री कृष्ण की कर्म भूमि रही है और ओर हरियाणा जन्मस्थली के नजदीक ब्रजभूमि में रहने का हमें सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इस मोके पर पंडित  हितेश शर्मा, वासुदेव अरोड़ा प्रधान मार्केट 7-10, बी के उप्पल, सुरेंद्र शर्मा उर्फ बॉबी, राकेश वशिष्ठ, सुचेत कोशिक, विशाल जैन, सोनू, पवन, शिव कुमार वशिष्ठ, पुनीत, नरेश वशिष्ठ, भावुक भारद्वाज, मदनलाल सोनी प्रधान, राजेश खट्टर वाइस प्रेसिडेंट, यशपाल हंस सेक्रेटरी, विवेक वर्मा कोषाध्यक्ष, अजय सोनी उर्फ टीटू, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप खट्टर व मंदिर कमेटी के सभी पदाधिकारिओ  के साथ साथ सेक्टर के गणमान्य लोग ओर सेकड़ो श्रद्धालु उपस्थित की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *