पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा चतुर्थ मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन

0
611
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 05 Sep 2021 : पंजाब अग्रवाल समाज द्वारा चतुर्थ मंगल मिलन कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान भवन सेक्टर-10 में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक फरीदाबाद नरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे। मंगल मिलन कार्यक्रम का शुभांरभ विधायक नरेन्द्र गुप्ता, पंजाब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रांती देव गुप्ता, महासचिव अमर बंसल छाडिय़ा,उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग, उपाध्यक्ष अवतार मित्तल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार गर्ग सदस्य विपिन अग्रवाल, अमरीश गोयल, संजीन जैन, विजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, विनेश अग्रवाल व सुरेंदर बंसल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पंजाब अग्रवाल समाज इस तरह के मंगल मिलन कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहा है। उन्होनें कहा कि पुराने समय में लोग एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे और बिना सोचे समझे रिश्ते हो जाते थे लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई व्यस्त है ऐसे में रिश्ता करते समय कई तरह की बाधाएं आना लाजमी है। लेकिन इस तरह के मंगल मिलन कार्यक्रम दोनों परिवारों को जानने तथा समझने का मौका देते है और एक परिवार से दूसरे परिवार को जोडऩे में महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते है। इस मौके पर अध्यक्ष रांती देव गुप्ता और महासचिव अमर बंसल छाडिय़ा ने कहा कि समाज की बेहतरी और भलाई के लिए यदि हम कुछ कर सकते है तो यह हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि हम मंगल मिलन के माध्यम से लडक़े और लडक़ी के परिवार वालों को एक मंच उपलब्ध कराते है पंजाब अग्रवाल समाज के बैनर तले जहां वे बैठकर अपनी बात रखते है और सहमत होने पर रिश्ते के लिए राजी होते है। उन्होनें कहा कि आज 139 लडक़ों और 79 लड़कियों के आवेदन आए है। कार्यक्रम को सफल बनाने में बनवारी लाल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला ने भी पंजाब अग्रवाल समाज की भूरि भूरि प्रंशसा की। इस अवसर पर टेकचन्द, अनिल गर्ग, पवन बंसल, विजय गुप्ता, सतीश गर्ग, भूपेश बंसल, मुकेश अग्रवाल, अजीत नंबरदार व मुकेश मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here