April 21, 2025

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगी शाम देश के नाम कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन

0
1
Spread the love

Faridabad News : रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से देश के अमर शहीदों को याद करते हुए भारतीय सर्व कल्याण ट्रस्ट द्वारा नगर निगम सभागार, फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम आयोजिय किया गया I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्री विपुल गोयल जे थे I कार्यक्रम का मंच संचालन श्री बिरेन्द्र गौड़ द्वारा किया गया I इस कार्यक्रम में तबला मास्टर अभिनंदन, अंतरराज्जीय ख्याति प्राप्त नन्हीं नृत्यांगना कुमारी वान्या सिंह, वालीवुड स्टार रूबल जैन, अंतरराष्ट्रीय रनर अप नृत्यांगना कुमारी दीक्षा भाटी ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी और इन सभी कलाकारों और प्रतिभाशाली समाज सेवी डॉ ऋचा आर्य को डिप्टी कमिशनर अनुपमा सिंह जी, उमेश भाटी जी, ओ० पी० भाटी जी, राजेश खटाना जी , नन्द किशोर जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्टार विकास मान, सूफ़ी गायक निज़ामी ब्रदर्स, पंजाब के जाने माने गायक मास्टर सलीम ने अपनी प्रस्तुति देकर माहौल में समा बांध दिया। इस अवसर पर देश की नामचीन पेज थ्री मॉडलों द्वारा स्लम बस्ती के बच्चों के साथ कैट वाक् करते हुए एक फ़ैशन शो का आयोजन भी किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के कार्तिक राजपूत (अध्यक्ष) और कोमल (उपाध्यक्ष) , राजकुमार, कमल कुमार, सोनिया गुप्ता, कमल खन्ना द्वारा संपन्न हुआ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *