April 20, 2025

दीपक बैसला ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी के साथ मिलकर मनाया अपना जन्मदिवस

0
103
Spread the love

फरीदाबाद, 29 सितंबर। भाजपा मेवला मंडल के उपाध्यक्ष दीपक बैंसला ने आज अपना जन्मदिवस वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी व अन्य भाजपा कार्यकताओं के साथ सेक्टर-28 में केक काटकर मनाया। इस मौके पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने दीपक बैंसला को केक खिलाया और उनकी लंबी आयु व उज्जवल भविष्य की करते हुए कहा कि ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,उन्नति, प्रगति,स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और. समृद्धि के साथ आजीवन. आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे

इस अवसर पर दीपक बैंसला ने देवेन्द्र चौधरी जी से आर्शीवाद लिया। दीपक बैंसला ने कहा कि आज का दिन वाकई में मेरे लिए यादगार बन गया है क्योकि देवेन्द्र चौधरी जैसे व्यक्तित्व के धनी मेरे जन्मदिन पर मौजूद है। जिन्होनें हमेशा मुझे आगे बढ़ते रहने और ईमानदारी से काम करते रहने की प्रेरणा दी है। दीपक बैंसला ने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर आप सभी ने जो अपनत्व,स्नेह और आर्शीवाद दिया है उसके लिए में आप सभी का सह्रदय आभार व धन्यवाद करता हुं। उन्होनें कहा कि इस मान-सम्मान को पाकर आज में बहुत खुश हुं और आशा करता हुं यह प्यार हमेशा मेरे सिर पर बना रहेगा। इसके पश्चात दीपक बैंसला ने सेक्टर-45 में गरीब बच्चों को खाना और हलवे का प्रसाद खिलाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *