February 19, 2025

इनेलो का दामन छोड़कर जननायक जनता पार्टी में दिखाई आस्था : माणिक मोहन शर्मा

0
1033
Spread the love

Faridabad News, 29 sep 2021: जननायक जनता पार्टी के युवा नेता एवं अधिवक्ता माणिक मोहन शर्मा के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने गत दिवस में खंदावली गांव के सामुदायिक केंद्र में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में आस्था जताई व विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर युवा नेता माणिक मोहन शर्मा ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी में सबका स्वागत हैं और सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। जिस उम्मीद व विश्वास के साथ आपने पार्टी में आस्था जताई है उसमें आपको निराशा नही होगी। इस मौके पर पृथला के हल्का अध्यक्ष जग्गी मेंबर जी, वरिष्ठ नेता दिनेश डागर व उनकी टीम के रुस्तम सरपंच, सुमेर खान, मुबिन खान,नसीर,जुरुद्दीन,के. एल शर्मा,जिले तेवतिया,भूप सिंह,राहुल तेवतिया के अलावा और लोगो ने जजपा पार्टी को ज्वाइन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *