April 20, 2025

एक ही ट्रैक पर आईं तीन सुपरफास्ट ट्रेनें, बड़ा रेल हादसा टला

0
145
Spread the love

Kanpur News : एक तरफ जहां हमारे प्रधानमंत्री मोदी देश में बुलेट ट्रैन को ला रहे है वही दूसरी तरफ पहले से ही भारतीय रेल की दुर्दशा रोज कोई न कोई नया किस्सा लेकर सामने आ ही जाती है। विकास होना बहुत जरुरी है लेकिन जो पहले से बना हुआ है उस व्यवस्था को दरुस्त करना बहुत जरुरी है। जिले में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास उस समय बड़ा रेल हादसा टल गया जब तीन सुपरफास्ट ट्रेनें सौ मीटर दायरे मे एक ही ट्रैक पर आ गई। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है।

यह हादसा कानपुर नगर की शांति नगर रेलवे क्रासिंग के पास का है। जहां, कानपुर-हावड़ा रुट पर दुरन्तो एक्सप्रेस, हटिया आनन्द विहार एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस 100 मीटर दायरे मे एक ही ट्रैक पर आ गई। वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते यात्री में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशाशन में हड़कंप मच गया। आज रेलवे की चूक से हज़ारो जिंदगियां खतरे पड़ सकती थीं। फिलहाल, एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। वहीं, रेलवे के अधिकारियों इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *