April 21, 2025

पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण जैसे अभियान बेहद जरूरी : केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

0
101.jpeg
Spread the love

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को वर्षभर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने की श्रंखला में आज सैक्टर – 31 टाऊन पार्क में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ आरडब्ल्यूए, समाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मिलकर 75 पौधे लगवा कर पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस पौधारोपण अभियान ऊर्जा एवं भारी उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा पौधा लगा की गई। इस मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधरोपण जैसे अभियान बेहद जरूरी है, और आज ऐसे अभियानों की सख्त जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में फलदार व उपयोगी पौधे लगाने चाहिए ताकि अच्छे पर्यावरण और उसके लाभ को अपनी आने वाली पीढि़यों तक पहुँचाया जा सके। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण अभियान समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले कि वे हर या हर सप्ताह एक-एक पौधा लगाकर अपने क्षेत्र को हरा-भरा बनाएगे। इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री ने बरसों पुराने शेरशाह सूरी मार्ग पर बने बुढ़िया नाले फुल के साथ भी एक नए पुल के निर्माण कार्य के संबंध में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ जाकर निरीक्षण किया।

उन्होंने कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह को इस संबंध में निर्देश दिए कि वे बुढ़िया नाले पुल के साथ बनने वाले नए पुल के संबंध में विस्तृत योजना बनाकर तैयार करें और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाए, ताकि स्थानीय लोगों की बरसों पुरानी नए पुल की लंबित मांग को समय रहते पूरा कर स्थानीय लोगों को राहत दी जा सके। इस अवसर पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी पार्षद अजय अजय बैसला, अनिल कुमार, बलराज गुप्ता, कौशल बाटला, भगत सिंह, डॉ सुरेंद्र गुप्ता, कुसुम महाजन, रेनू भाटिया, सुभाष आहूजा, अधीक्षण अभियंता राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, अश्विनी कुमार सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *