फरीदाबाद – 30 दिसंबर। जे सी बोस विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में इस्कॉन मंदिर के अरविंद दक्ष माधव प्रभु एवं क्रिस्टोफर शनों और कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गर्ग ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीन एवं विद्यार्थी कल्याण डीन प्रो लखविंदर सिंह, विज्ञान एवं संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के डीन प्रो अतुल मिश्रा, प्रो संदीप ग्रोवर, प्रो तिलकराज, एसोसिएट प्रो पवन सिंह मलिक एवं अन्य फैकल्टी, विद्यार्थी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
शकुंतलम हॉल में आयोजित सत्संग में दीप प्रज्ज्वलित से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।अतिथिओं का पुष्प माला एवं सैंपलिंग भेंट कर स्वागत किया। विजेता प्रतिभागियों में लवी कृष्ण अत्रि, आँचल, ऋषिता, सिद्धार्थ राणा और रूपम जयसवाल को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत इस्कॉन मंदिर के पुरोहितों ने भगवन श्री कृष्ण के संवाद एवं श्लोक और भागवत गीता ग्रंथ की महत्ता के विषय में विद्यार्थियों को विस्तार पूर्वक बताया। अरविंद दक्ष माधव प्रभु एवं क्रिस्टोफर शनों ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अपना संबोधन दिया।