February 25, 2025

कोविड-19 प्रोटोकोल के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह: उपायुक्त जितेंद्र यादव

0
101
Spread the love

फरीदाबाद, 07 जनवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस बार कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह एक सादे समारोह में आयोजित करने पर विचार किया जा सकता है। इसके लिए अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखने के उपरांत निर्णय लिया जाएगा। उपायुक्त जितेंद्र यादव शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित वर्चुवल मीटिंग में दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि हमें समारोह को लेकर पिछले वर्षों की तरह सभी तैयारियां पूर्ण रखनी हैं। अगर मामले बढ़ते हैं और स्थिति में सुधार नहीं होता तो सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में सादा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अगर स्थिति में सुधार होता है और स्थितियां ठीक बनती हैं तो सेक्टर-12 हैलीपेड ग्राउंड में कोविड-19 प्रोटोकोल के दायरे में कार्यक्रम आयोजित होगा। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर भी अभी कोई निर्णय ‌नहीं लिया गया है। इस दौरान उन्होंन क्रमशः सभी विभागों की जिम्मेदारियों के बारे में निर्देश भी जारी किए। मीटिंग में एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम नसीब सिंह, डीआईओ मनीष बाबू गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी वर्चुवल मोड में आनलाईन जुड़े हुए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *