नूंह, 06 जून 2022 : जिला बाल कल्याण परिषद नूंह के प्रांगण में ग्रीष्मकालीन शिविर एवं रुचिकर कक्षाओं का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त नूँह श्रीमती डाॕ सुभिता ढाका ने दीप प्रज्वलित कर किया जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने मुख्य अतिथि महोदया का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। सालाहेड़ी महिला कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य श्री अशोक कटारिया ने भी अतिरिक्त उपायुक्त का स्वागत किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य श्री जीएस मलिक,वरिष्ठ समाजसेवी और गुरु ग्राम से आई श्रीमती रश्मि राय ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन अशरफ मेवाती इतिहास प्राध्यापक एवं जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक नूँह ने किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने योगा ,जूडो कराटे, वह संगीत के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लियाऔर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण परिषद के कर्मचारी अध्यापिक अध्यपिकाँए, विद्यार्थी व जिले के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।