एनएचपीसी निगम मुख्यालय में “विश्व पर्यावरण दिवस 2022” व “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन”

0
871
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 June 2022 : एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में “विश्व पर्यावरण दिवस 2022” व “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का विषय (theme) “ Only One Earth” “Living Sustainably in Harmony with Nature” है जो इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि हमारे ग्रह के सीमित प्राकृतिक संसाधनों की संरक्षण करना अतिमहत्वपूर्ण है। एनएचपीसी के विभिन्न परियोजना स्थलों पर #Only One Earth के संदेश का प्रचार व प्रसार हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए ।

निगम मुख्यालय में “विश्व पर्यावरण दिवस2022” व “आज़ादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 06 जून 2022 कोश्रीए.के. सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनएचपीसीद्वारा पौधारोपण के साथ किया गया। श्रीवाई. के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), श्रीआर. पी. गोयल, निदेशक (वित्त), श्रीए. के. श्रीवास्तव, मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस कार्यक्रम में पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान आम, अनार, चीकू, नींबू, अमरूद इत्यादि के फलदार पौधे लगाए गए। विद्युत मंत्रालय द्वारा 6 से 12 जून, 2022 तक आज़ादी का अमृतम होत्सव आइकोनिक वीक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एनएचपीसी के निगम मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालयों, पावर स्टेशनों व परियोजनाओं में विभिन्न प्रजातियों के 1500 पौधे लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here