April 20, 2025

अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा आयोजित यूपीएससी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान समारोह मे पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
101
Spread the love

Faridabad News, 27 June 2022 : आज अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा सेक्टर 11 के होटल ग्रैंड हाईवे मे यूपीएससी उत्तीर्ण विद्यार्थियों के सम्मान हेतु एक समारोह् का आयोजन किया गया, जिसमे अग्रवाल समाज से भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित विद्यार्थियो को समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने भी कार्यक्रम मे शिरकत कर विद्यार्थियों को बधाई दी ओर विद्यार्थियों के माता-पिता को भी सम्मानित कर उन्हे बधाई दी।

अभी हाल मे आयोजित यूपीएससी परीक्षा का परिणाम आया था जिसमे कुल 11लाख् 52 हजार विद्यार्थियो ने परीक्षा मे भाग लिया ओर 13090 ने परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है जिसमे फरीदाबाद से वैश्य समाज से महक जैन, तरुण गोयल, आशिमा गोयल ओर अर्पिता मित्तल ने परीक्षा परिणाम मे बाजी मारकर ना सिर्फ फरीदाबाद बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा की देश के नवनियुक्त आईएसएस अधिकारियों को समाज सेवा के इरादे से ही सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करना चाहिए। हमारे देश के नागरिकों को कार्यपालिका से बड़ी उम्मीदें हैं। अगर हमारे अधिकारी जिम्मेदार और जवाबदेह बनें तो आने वाले समय में भारत को दुनिया में वह स्थान और सम्मान मिल सकता है जिसका यह देश हकदार है।

पूर्व मंत्री ने कहा की उन्हे विश्वास है यूपीएससी परीक्षा मे उत्तीर्ण सभी अधिकारीगण नई युवा सोच के साथ आगे बढ़ते हुए सरकार से बेहतर सामंजस्य स्थापित कर देश की प्रगति मे अहम योगदान देंगे ओर वैश्य समाज का नाम आगे भी रोशन करते रहेंगे।

इस अवसर पर केदार नाथ अग्रवाल, पीसी मित्तल, दिनेश मित्तल, राजेश अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, रमेश अग्रवाल, मुकेश मंगला, राधे श्याम बंसल, बाबू राम बंसल, विनोद अग्रवाल व अग्रवाल वैश्य समाज से अनेक पदाधिकारीगण, वरिष्ठ समाजसेवी व सैकड़ो लोग मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *