April 20, 2025

लिंग्याज विद्यापीठ में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, प्रवेश परीक्षा 23 जुलाई को

0
PHD
Spread the love

फरीदाबाद। लिंग्याज विद्यापीठ (डीम्ड-टु-बी यूनिवर्सिटी) में सत्र 2022-23 में पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट https://lingayasvidyapeeth.edu.in/apply-now/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों ने मास्टर्समें न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे पीएचडी सत्र 2022-23 में प्रवेश के पात्र हैं।

प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रवेश परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा की प्रस्तावित तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है। 2 घंटे की इस परीक्षा को 2 चरण में रखा गया है। पहले चरण का समय सुबह 10 से 12 और दूसरे चरण का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक है। 70 अंक का लिखित और 30 अंकों का व्यक्तिगत इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रो वाइस चांसलर आरएनडी प्रो. जीएम पाटिल ने बताया कि इस प्ररीक्षा के तहत छात्र कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट, कॉमर्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश, एजुकेशन और लॉ में प्रवेश ले सकते हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *