April 21, 2025

स्थापना दिवस (रणघोष) का निमंत्रण देने पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशवाल

0
669932
Spread the love

बल्लभगढ़, 30 जुलाई। इनसो जिला अध्यक्ष रवि शर्मा द्वारा आयोजित निमंत्रण कार्यक्रम में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल ने शिरकत की। यह निमंत्रण कार्यक्रम की बैठक ऊंचा गांव स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। इस अवसर पर इनसो के जिला अध्यक्ष एवं जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

इस इस निमंत्रण कार्यक्रम की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी इनसो व जजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को, आगामी 5 अगस्त इनसो के 20वें स्थापना दिवस “रणघोष” जोकि जयपुर में स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे होने जा रहे कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।

बैठक के दौरान रवि शर्मा और जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने उपस्थित सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को जयपुर स्थित ऑडिटोरियम में आगामी 5 अगस्त को पहुंचने का अनुरोध किया।
जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया ने मुख्य रूप से यह भी बताया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।

इस अवसर जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया और इनसो के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा के अलावा दीपक चौधरी, अजय भड़ाना, रिछपाल लांबा, महेश अधाना, मनोज गोयल, नेपाल फौजी, सोराज अधाना, मोहित कौशिक, प्रदीप छाबड़ी, साहिल अधाना, विनय धतरवाल, मोहम्मद शरीफ, सुनील डेंडी, सागर शर्मा, राजाराम, पवन अधाना, साकित खान, देवेंद्र बैरागी, विशाल, विष्णु, हिमांशु, निशांत, सारांश फागना, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, अनुज नागपाल व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *