Faridabad News : सरकार की आंगनबाड़ी वर्करों की मांगों की अनदेखी करने व एकता तोड़ने के प्रयासों के खिलाफ सोमवार को वर्कर एंव हैल्पर सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तरीय रैली करेंगी । रैली में वर्कर सरकार को ललकारते हुए निर्णायक आन्दोलन का ऐलान करेंगी । करनाल रैली में जिले से हजारों की तादाद में आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर बड़े सवेरे ही करनाल के लिए कूच करेंगी । यह दावा डीसी कार्यलय पर हड़ताली वर्करों को सम्बोधित करते हुए सीटू एंव सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा से सम्बधित आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन की प्रधान देवेन्द्री शर्मा ने किया । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा,जिला प्रधान अशोक कुमार व सीटू के प्रधान निरंतर पराशर ने अपने-अपने संगठनों की तरफ से करनाल रैली व वर्करों एवं हैल्परों की मांगो का पुरजोर समर्थन किया।
गुस्साई वर्करों ने खेल परिसर तक आक्रोश रैली निकाली और टाऊन पार्क के मेन गेट(जहां पर पुष्प मेला लग रहा था) सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ।यूनियन की जिला सचिव मालवती व उप प्रधान गीता ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आरोप लगाया की सरकार हड़ताली आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों की मांगों को मानने की बजाय यूनियनों को दोफाड़ करने के प्रयास कर रही है। लेकिन सरकार को इसमें निराशा ही हाथ लगेगी। उन्होने कहा की बेशक कुछ आंगनबाड़ी वर्कर अलग से लड़ रही हो,लेकिन हमारी मांगे व मंजिल एक है और वह है वर्कर को तीसरे व हैल्पर को चौथे दर्जे का सरकारी कर्मचारी धोषित करवाना व कर्मचारी धोषित होने तक वर्कर को 18 हजार व हैल्पर को 14 हजार न्यूनतम वेतनमान दिलवाना है। जब तक इन मांगों का समाधान नही होगा प्रदेश में अनिश्तिकालीन हड़ताल जारी रहेगी।प्रदर्शन को यूनियन की वरिष्ठ पदाधिकारी बाला, सीमा, कमलेश, सुमन मौर, विधू प्रभा, ब्रहमा, सुरेन्द्री, बीना, ममीता के अलावा सकसं के जिला सचिव युद्वबीर सिंह खत्रूी व सह-सचिव धर्मबीर वैष्णव आदि ने सम्बोधित किया ।