April 21, 2025

उद्योगपति दमन बांगा के जन्मदिन के अवसर पर पौधरोपण व रक्तदान शिविर का आयोजन

0
4-min copy
Spread the love

फरीदाबाद,  3 अगस्त  2022 : सेक्टर 25  उद्योगपति दमन  बांगा के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इसमें 60 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए। सार्क चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर व् विक्टोरा इंडस्ट्रीज के एम डी  एस एस बांगा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान को लेकर युवाओं एवं हर उम्र के लोगों ने खासा उत्साह दिखाया। विक्टोरा इंडस्ट्रीज  अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निरंतर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है। इस कड़ी में अपने विक्टोरा इंडस्ट्रीज  की  निदेशक दमन  बांगा के जन्म उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्दान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद ईस्ट के सहयोग से किया गया | इस मौके पर कंपनी के निदेशक सतबीर बांगा ने बताया की थैलेसेमिया और हैमोफिलिया जैसी बीमारियों के रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और दुर्घटना, बड़ी सर्जरी, एनीमिया आदि के बाद चोटों के इलाज के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में विक्टोरा इंडस्ट्रीज अपने  सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे शिविर का आयोजन करता रहता है | रोटरी फरीदाबाद ईस्ट के अध्यक्ष कुलबीर सचदेवा ने बताया की कैंप में दान दिया गया रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं जरुरतमंदो के काम आएगा। रोटरी ईस्ट के द्वारा महीने में 2 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते है।

सेक्टर 25 स्थित  गांव रानन्हेड़ा बारातघर में 100 पौधरोपण किया गया
फरीदाबाद  ट्री-मैन नाम से मशहूर एस एस बांगा ने बताया की विक्टोरा इंडस्ट्रीज  द्वारा पिछले 5 जून से चलाये जा रहे आओ पेड़ लगाए अभियान को आगे बढ़ाते हुए सेक्टर 25 स्थित  गांव रानन्हेड़ा बारातघर में 100 जामुन, नीम, पीपल, बरगद, हरसिंगार, अमरुद आदि फल व् छाया वाले पौधे लगाए गए | इस बारातघर में पहले भी 400  पौधे लगाए जा चुके है | बांगा जी बताया की अभी तक अलग अलग संस्थाओ के मिलकर लगभग 5000 पौधा लगाया जा चूका और अभियान अभी जारी रहेगा |

इस मौके पर  प्रेजिडेंट राजेश शर्मा, सतीश शर्मा, एच आर कॉर्पोरेट हेड जी के  चौहान, एन. के. मंगला, गोविन्द गुप्ता, रवि कुमार, वीरेंदर कुमार,  विजय सिक्का, बसंत शर्मा, विशाल माहेश्वरी, ओमप्रकाश शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, प्रदीप सेंगर, सुधीर शर्मा, गोविन्द गुप्ता, मनुकान्त  शर्मा, विपिन राणा,  सुधीर नायर, राजीव पांडेय, मनोज गुप्ता, अंजू शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, हरका थापा, सनी सिंह, सेजल, आमिर, धर्म सिंह,कपिल, राजेश, मनीष, लक्ष्मी, वंदना, अंकिता शर्मा, कोमल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे | साथ ही रोटरी क्लब ईस्ट  ध्यक्ष कुलबीर सचदेवा, रोटरी ब्लड बैंक चेयरमैन एच एल भूटानी,रोटरी ब्लड बैंक उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद, रोटरी ईस्ट उपाध्यक्ष एन डी नागपाल,राजेश महाजन,अरविंद चीमा, सरपंच सचिन मडोतिया, मास्टर जयप्रकाश सिंह समाजसेवी,मुनेश शर्मा व् अन्य अधिकारी मौजूद रहे |

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *