April 20, 2025

सरकारी स्कूलों में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने के लिए मनोहर सरकार प्रयासरत : नयनपाल रावत

0
003
Spread the love

फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2021 शिक्षा नीति का अनुसरण करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जब स्कूलों में सभी सुविधाएं होंगी, तभी बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर पाएंगे। विधायक नयनपाल रावत शुक्रवार को अजरौंदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पृथला क्षेत्र के 106 सरकारी स्कूलों के अध्यापक, हैड मास्टर व मास्टरों ने हिस्सा लिया। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि संसार में गुरु का स्थान सर्वाेपरि है और स्कूल शिक्षा के मंदिर होते है इसलिए जब स्कूलों में सुविधाएं अच्छी होगी तो बच्चों को शिक्षा भी अच्छी मिलेगी और वह उन्नत समाज व देश निर्माण में अपना योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि आज पृथला क्षेत्र के स्कूलों के अध्यापकों व जिला शिक्षा अधिकारियों को बुलाकर उनके स्कूलों में क्या-क्या समस्याएं है, इसकी जानकारी ली गई है क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व शिक्षा मंत्री की सोच है कि सरकारी स्कूलों का स्तर बेहतर बनाया जाए। उन्होंने बताया कि कुछेक स्कूलों में चारदिवारी, बिल्डिंग, जलभराव व अन्य प्रकार की समस्याएं है, जिन्हें शिक्षा मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा और जल्द ही इन समस्याओं को दूर करवाया जाएगा। विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि सरकार गांवों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बना रही है, इसलिए मॉर्डन सीनियर सैकेंडरी विद्यालय बनाएं जा रहे है, जहां बच्चों को बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी मुहैया करवाई जा रही है। कार्यक्रम में सभी अध्यापकगणों सहित उपस्थितजनों ने विधायक नयनपाल रावत का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *