April 20, 2025

एनएचपीसी ने 500 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किया

0
9631250
Spread the love

Faridabad News, 27 Aug 2022 : एनएचपीसी लिमिटेड और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच शिमला में हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित 500 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

श्री जय रामठाकुर, माननीय मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश और श्री ए.के. सिंह, सीएमडी, एनएचपीसी लिमिटेड की गरिमामयी उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। सुरेश कुमार, महाप्रबंधक (ई) एनएचपीसी और हरि केशमीना, आईएएस, निदेशक (ऊर्जा), ऊर्जा निदेशालय (डीओई), हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर एनएचपीसी से श्रीवाई.के. चौबे, निदेशक (तकनीकी), वी.आर.श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक (एसबीडीएंडसी), एस.के.संधु, कार्यपालक निदेशक (क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़)एवं ऊर्जा निदेशालय (डीओई), हिमाचल प्रदेश सरकार से अंशुल शर्मा, एसई भी उपस्थित थे।

इससे पहले, दिनांक 25.09.2019 को एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच 449 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के पश्चात, एनएचपीसी ने विस्तृत सर्वेक्षण एवं जांच, तकनीकी-आर्थिक अध्ययन किया और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) को 500 मेगावाट की बढ़ी हुई क्षमता के लिए डीपीआर प्रस्तुत किया। केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा 26.04.2022 को परियोजना के लिए सहमति प्रदान की गई। परियोजना वन एवं पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया में है। डुगर जलविद्युत परियोजना 95% मशीन उपलब्धता के साथ 90% आश्रित वर्ष में 1759.85 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *