बाबा खाटू श्याम तीर्थ के लिए पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के कार्यालय से बस को किया रवाना

0
495
Spread the love
Spread the love
Faridabad News : कल रात पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल के अपने सेक्टर 16 स्थित कार्यालय से नहरपार निवासियों को प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम तीर्थधाम के लिए बस द्वारा रवाना किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल के भतीजे अमन गोयल ने श्रद्धाुओं के उपर पुष्प वर्षा की ओर तीर्थधाम के लिए मंगलकामनाओ के साथ भेजा। इस दौरान उनके साथ भारत कॉलोनी से नगर निगम के निवर्तमान पार्षद रहे नरेश नंबरदार भी रहे ।
इस मोके पर अमन गोयल ने कहा की  सभी लोग क्षेत्र की तरक्की ओर अपने स्वास्थ्य की उत्तम कामना बाबा के चरणो में करे । अमन् गोयल ने आगे बताया की अब कार्तिक माह शुरु होते ही हरिद्वार के लिए हर सप्ताह दो बस भेजी जाएगी ओर ये सिलसिला आगे भविष्य मे भी प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।
इस मोके पर निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, बाबू खान, कुलदीप सिंघल प्रधान आरडब्लूए, मनीष राघव एडवोकेट, जीवन अग्रवाल, सीमा भारद्वाज, सहदेव जयहिंद, कोमल प्रसाद, राजेंद्र गुप्ता, बंसी लाल, सुभाष भगत, नज़र मोहम्मद, बलराज, देशवाल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here