April 3, 2025

मोदी कर रहे हैं, महात्मा गाँधी के स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार : गोपाल शर्मा

0
5280
Spread the love

फरीदाबाद 02 अक्तूबर । मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 15 दिवसीय सेवा पखवाडा के तहत आजादी के महानायक देश की  महान विभूति महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती फरीदाबाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज़िले की हर विधानसभा में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर धूमधाम और पुरे उत्साह के साथ मनाई । केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,  विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नरेन्द्र गुप्ता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, अनुशासन समिति की प्रदेश अध्यक्ष नीरा तोमर,वरिष्ठ उप महापौर देवेन्द्र चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष  सोहनपाल सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल,भाजपा जिला पदाधिकारियों,मण्डल अध्यक्षों,मोर्चों,विभागों,प्रकोष्ठों व बूथों के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा फरीदाबाद के अलग अलग मंडलों में  सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रमों में भाग लिया और देशवासियों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया  ।  । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने इस अवसर पर कई कार्यकर्मों में भाग लिया ।  उन्होंने भाजपा सेवा प्रकोष्ठ द्वारा सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारम्भ किया । जिसमे जिला संयोजक सेवा प्रकोष्ठ चन्द्रभान शर्मा, विष्णु शर्मा एडवोकेट, किशोरी लाल शर्मा, कवि राजेन्द्र शर्मा, त्रिभुवन साहू, सुरेश चौधरी, जगदीश प्रभाकर, श्री राम शर्मा, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।     भाजपा स्वच्छता प्रकोष्ठ द्वारा फरीदाबाद में कई स्थानों पर  स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की और लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया ।

ज़िला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि गांधी के स्वतंत्रता, गरिमा और समानता के सिद्धान्त, स्थान और समय की सीमाओं में नहीं बंधे हैं। वे पूरे विश्व पर लागू होते हैं I उनके  सादगी, सहिष्णुता और सामंजस्य के  संदेश सर्व विदित हैं । महात्मा गांधी ने स्वच्छ, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत का जो सपना देखा था, उसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं  । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी  हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। हमें इनके आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में ढालना चाहिए । सैंकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम  से दलितों, ग़रीबों,  शोषितों और पिछड़ों को सशक्त कर मोदी देश में सुशासन की एक नई परिभाषा लिख रहे हैं और बापू के राम राज्य के सपने को साकार करने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं I

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *