शहर में विभिन्न जगहों पर आयोजित दुर्गा पूजा के कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

0
395
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : नवरात्रों के अवसर पर देश ही नही विदेशो मे भी दुर्गा महोत्सव के आयोजन् जगह जगह धूम धाम से मनाये जा रहे हैं। हर् नवरात्रों में लाखो करोड़ो माता के भक्त अपने-अपने तरीके से माता के चरणों मे भक्ति कर् माता रानी को प्रसन्न करने का काम करते है।

इसी कड़ी मे फरीदाबाद शहर मे भी विभिन्न जगहो पर माता के भव्य प्रोग्राम् आयोजित किये गये । जिनमे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर दीप प्रज्वलित किया ओर माता के चरणो में माथा टेक अपने क्षेत्र की प्रगति ओर खुशहाली की कामना कर माँ दुर्गा से आशीर्वाद प्राप्त किया।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा की देश के विभिन्न हिस्सों में दुर्गा पूजा मनाई जा रही है ओर वो मंच के माध्यम से यही संदेश सभी को देना चाहेंगे की नारी को जीवन में उच्च स्थान देना चाहिए क्योंकि नारी दुर्गा का रूप होती है ओर जिस घर् में नारी की पूजा होती है वहाँ साक्षात देवता निवास करते है ओर उस घर में किसी चीज की कमी नही रहती।

फरीदाबाद शहर के नहरपार सेक्टर 87 एसआरएस पर्ल फ्लोर सोसाइटी मे दो जगह अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किये गये थे, जिनमे से एक कार्यक्रम में श्यामा पूजा कमेटी द्वारा बृज भूमि से कलाकारों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया हुआ था तो वहीं सेक्टर- 3 मे अहसास फाउंडेशन व सरबोजिन मिलन संस्था सेक्टर 3 द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ओर इसके अलावा सेक्टर 16 मे कालिबाड़ी संस्था द्वारा भी दुर्गा महोत्सव का आयोजन् किया गया, जिसमे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत कर आयोजनकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ाया।

इससे पहले संस्था के पदाधिकारीयों ने पूर्व मंत्री का फूल मालाओं ओर माता रानी का पटका प्रतिक चिन्ह के तौर पर पहना स्वागत किया ओर पूर्व मंत्री विपुल गोयल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

इस मौके पर निवर्तमान पार्षद नरेश नंबरदार, सोसाइटी से प्रधान सुनील नरवाल व शैलेन्द्र मिश्रा, अशोक जैन, वीके जैन, एके सोमानी, प्रथा चटर्जी, सौमिक बनर्जी, केशव झा, सुमन झा, टीके विश्वास, मिलन, आरएन चटर्जी, मेटी दा, रंजीत दा, एसपी बैनर्जी, पाबीर पाल, प्रमोद बैंसला, अभिषेक पॉल, अंकित कॉल अर्चित साहा, अरिजीत, अजय मंडल, बारुण दत्ता, भाद्रो व हजारों की संख्या मे श्रद्धालु हर कार्यक्रम में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here