March 3, 2025

बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चरमराई शहर की सीवर व्यवस्था : भारत अरोड़ा

0
52890
Spread the love

फरीदाबाद, 7 अक्तूबर। शहर में सीवरेज एवं जलभराव की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेता एवं पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा के सुपुत्र भारत अरोड़ा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल चीफ इंजीनियर विरेंद्र कर्दम से मिला और उनको शहर की मौजूदा परिस्थितियों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अब तो हालात यह हो चुके हैं कि लोगों के घरों तक में सीवरेज का पानी घुस गया है ओर साथ ही साथ कुछ लोगों को जिनके घर में पानी घुस गया है अपना मकान खाली कर किराए के मकान में रहना पड़ रहा है एनआईटी क्षेत्र में तो लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज पा रहे हैं।

श्री अरोड़ा ने अपनी बात थोड़े गर्म तथा थोड़ नर्म तरीके से रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहर में विकास के दावे कर रही है और चहुंमुंखी विकास की बात की जा रही है निश्चित तौर पर मौजूदा सरकार का विकास हर गली हर मोड़ पर अपनी दास्तां बयां कर रहा है।

उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा के एनआईटी एरिया में सीवर के टूटे ढक्कनों को लेकर वह पहले भी निगमायुक्त से मिले थे और आज फिर शहर की मुख्य समस्या सीवर ओवरफ्लो एवं टूटे मैनहोल के ढक्कनों को लेकर मिले हैं। भारत अरोड़ा ने कहा कि शहर के दयनीय हालातों के लिए निगम के अधिकारी नहीं, बल्कि स्थानीय विधायक, केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं स्वयं मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। आज एनआईटी के लोग सीवर के पानी में मरने को विवश हैं, मगर विधायिका देखकर भी नजरअंदाज कर रही हैं। हर गली, हर मोहल्ले में सीवर का पानी भरा हुआ है और भाजपाई बात करते हैं स्मार्ट सिटी की। आपको बता दे कि चीफ इंजीनियर विरेंद्र कर्दम ने आश्वासन देते हुए कहा कि टैंडर पास हो चुके है और दों दिन में समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर गुलशन कुमार, विनोद भाटिया, सरोज, सुपर्णा, जगजीत, दीपक, वीना, मीनू दुआ, संयोगिता, राजीव सहगल, राकेश, दीपा, सुमन, शीला सेठी, शर्मिला, मीनू व प्रवीण खत्री मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *