April 20, 2025

एक एक हजार रुपये की वेतन कटौती के खिलाफ दो घंटे जमकर गरजे बिजली कर्मचारी: एचएसईबी वर्करज यूनियन हरियाणा

0
951753
Spread the love

फरीदाबाद न्यूज़ : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम नहरपार क्षेत्र की ग्रेटर फरीदाबाद डिविजिन के अंतर्गत आने वाली चारों सब डिवीजनों में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कज यूनियन के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने बिजली दफ्तरों पर एकजुट होकर दो घन्टे जमकर विरोध जताया । कर्मचारियों का आरोप है । कि सर्कल फरीदाबाद में लगे कच्चे कर्मचारियों को बिजली निगम के मार्फ़त वेतन मुहैया कराने वाली श्रीजी मैन पावर कम्पनी के ठेकेदार ने त्यौहारी सीजन के इस महापर्व पर इनकी मासिक देय सैलरी में से हर एक कर्मचारी के वेतनमान में से रुपये 1000 की कटौती बिना किसी नोटिस या आगामी सूचना के की है । जिसके लिये कच्चे कर्मचारियों के बार बार पूछे जाने पर ठेकेदार की ओर से इन्हें डरा धमका कर बरगलाया जा रहा था । इन्ही आरोपों के तहत आज एचएसईबी वर्करज यूनियन ने अपने कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात होते देख विरोध रूपी लामबन्द होकर तिलपत सबडिविजिन सहित खेड़ी कलां सबडिविजिन, बदरौला सबडिविजिन व छांयसा सबडिविजिन पर इस तानाशाही के खिलाफ पुरजोर विरोध करते हुए निगम अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना प्रदर्शन किया । दो घन्टे के इस विरोध प्रदर्शन में सुनील चौहान, रवि दत्त शर्मा, लेखराज चौधरी, बीर सिंह हैड कैशियर, कृष्ण कुमार, परवीन नागर, दिगम्बर लाम्बा, जगदीश अटाली, वीर सिंह रावत, इन्दर, योगेश, रंजीत, राजकुमार, पवन सैनी, योगेंदर रावत, महेन्दर ठाकुर, योगेश दीक्षित, डालचंद, महेन्दर आदि भारी संख्या में बिजली कर्मचारी उपस्तिथ रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *