डीसी विक्रम सिंह ने दी जिला वासियों को छठ पूजा महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं

0
366
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद, 29 अक्तूबर। डीसी विक्रम सिंह ने जिला वासियों को छठ पूजा महापर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने छठ पर्व पर जिला वासियों के नाम पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि त्योहार जिला वासियों के जीवन में अपार खुशियां, समृद्धि व खुशहाली लेकर आए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे छठ पूजा पावन पर्व को गरिमा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।

स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं पटाखे

डीसी विक्रम सिंह ने सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार छठ पर्व को लेकर जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पटाखों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है और अस्थमा के रोगियों को दिक्कत पेश आती है। पटाखें कई प्रकार से पर्यावरण व हमारे स्वास्थ्य के लिए घातक हैं। इसलिए जनहित तथा पर्यावरण हित में छठ पूजा महापर्व पर आतिशबाजी न छोड़ें और इस पर्व को हर्ष व उल्लास के साथ खुशी से मनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here